कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ जाती आधारित प्रतिनिधित्व के साथ धर्म और प्रांत ऐक जूट नेतृत्व से मज़बूत पकड बनाने नियुक्ति प्रदान कर रहा है ।केंद्रीय नेतृत्व जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर एआईसीसी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव राज बहादुर चौहान की नियुक्तियों कि गई है।18वीं लोक सभा 2024 में ओबीसी वोट संख्या का महत्व ध्यान रखकर राहुल गांधी भारत जोडों न्याय यात्रा दौरान भाषणों में ओबीसी समुदाय के मुद्दों पर बातें करते नजर आ रहें थे । मौजूदा चुनावी युद्ध में समुदाय का लाभ उठाया जा सके।
कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी कैडर के तेज तराज युवा सदस्य राज बहादुर चौहान को राष्ट्रीय राजनीति में एआईसीसी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संगठन में महासचिव के पद्द पर नियुक्त किया है। राज बहादुर चौहान पंजाब और चंडीगढ़ जैसे राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। और उनकी राजनीति की जड़ें इन राज्यों खासकर पंजाब में जमीनी कार्यकर्ता रूप से जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, राज बहादुर चौहान की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कुछ दिग्गजों के फीडबैक पर की गई है । लोकसभा चुनाव 2024 में ओबीसी समाज को ऐकजूट करने के साथ साथ सभी धर्मों प्रातो में बसे समाज को साथ लाने प्रयास कर रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Delhi,कोग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव पद्द पर राज बहादुर चौहान की नियुक्ति।
कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी कैडर के तेज तराज युवा सदस्य राज बहादुर चौहान को राष्ट्रीय राजनीति में एआईसीसी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संगठन में महासचिव के पद्द पर नियुक्त किया है।
1 Comment
This article is fantastic! The perspective you shared is very refreshing. For more details on this topic, visit: DISCOVER MORE. What do others think?