नारसन । हरिद्वार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिबरहेरी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय कौशल पाठचार्य अभिमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ हुई।इस कार्यशाला का उद्घाटन ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी नारसन ,मेंराजअहमद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कामेश्वर उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य भारत सिंह मलिक ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।कार्यशाला में विपुल सालार, मुकेश तथा सुरेश रोहतानने विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों को पाठचार्य अभिमुख करण कार्यशाला की गहन जानकारी प्रस्तुत की।कार्यशाला में संदीप सैनी, गणेश सिंह रावत, रविंद्र पाल सिंह, सूरजभान सिंह, बीना देवी, तरन्नुम, शीतल सैनी, विजय सती, अशोक पाल, आलोक द्विवेदी , सुभाष, विनीता भट्ट, दीपा बिष्ट तथा गणेश सिंह रावत, आदि अध्यापकों ने उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ उठाया।
गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार