हरिद्वार। जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित 35 में सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम को लगातार तीसरी बार तीसरा स्थान प्राप्त हुआसाथी में जम्मू कश्मीर को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। उत्तर प्रदेश की टीम ने नवी बार खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश में उड़ीसा को हराया प्रतियोगिता में उड़ीसा उपविजेता रही । प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से 36 पुरुष टीमों ने भाग लिया। उत्तराखंड में अपने पहले मैच में सीबीएसई को हराकर अपने सफ़र का आगाज किया अन्य माचो में वेस्टर्न यूपी और दमन दीप को हराकर प्री क्वार्टर में स्थान प्राप्त किया जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल पर धमाकेदार जीत अर्जित की। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड टीम ने मध्य भारत को हराया एवं सेमीफाइनल में आठ बार की चैंपियन उत्तर प्रदेश से हुआ तथा संघर्षपूर्ण मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों से 8 रन से हार मिली अन्य मैच में उड़ीसा ने जम्मू कश्मीर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा को हराकर विजेता बना एवं उड़ीसा उपविजेता रही तीसरे स्थान पर उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर संयुक्त स्थान पर रहे।
उत्तराखंड के टीम के सदस्य वसीम अहमद, मनीष सैनी, मेजर अंसारी, उमेश कुमार तरंग गिरी, विपिन भंडारी, गोकुल, मनोज भंडारी, अर्जुन गौतम, तालिब अफरीदी, विकास, राजन , उपेंद्र, अर्जुन कोच सीमांत बिष्ट ने अपनी प्रतिभा से उत्तराखंड को तीसरा स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्नवाल, अमजद उस्मानी, कमल चावला, उस्मानी, अरविंद कश्यप ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ हरिद्वार अहमदाबाद