नारसन। हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन के प्रांगण में माध्यमिक विद्यालय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई इसमें जिले के 6 ब्लॉक नारसन, खानपुर, भगवानपुर, रुड़की, बहादराबाद तथा लक्सर के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य आर्य व्रत चौधरी ने किया इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने गजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्होंने बताया राज्य स्तर की माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता में प्चयनित खिलाड़ी हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान संजीव राणा, राजीव बालियान,, सौरभ कुमार, प्रीति सैनी, संजीव कुमार संजीव कुमार, धनंजय मलिक, मांगेराम मौर्य, मानिक चौहान, अरविंद कुमार, मनीष काकरान तथा अनुज यादव समेत खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।अंत में जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य आर्यावर्त चौधरी तथा सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
1 Comment
I think this is one of the most significant info for me. And i am glad reading your article. But want to remark on few general things, The site style is ideal, the articles is really great : D. Good job, cheers