नारसन। हरिद्वार। नारसन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 तथा अंडर 17 आयु वर्ग के छात्राओं की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रारंभ हो गया।
न्याय पंचायत लाठर देवा हून प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हून के प्रांगण में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह तथा वरिष्ठ अध्यापक राकेश शर्मा के द्वारा हुआ।
इस प्रतियोगिता को सुशील कुमार, दिनेश सिंह, वीर सिंह, प्राध्यापक अरविंद सिंह, सौरभ कुमार, सौरव पवार, अब्दुल रहमान, आदि खेल प्रेमियों के सहयोग से संपन्न कराया गया।
वही न्याय पंचायत लिबाहेरी की प्रतियोगिता प्रीति सैनी के नेतृत्व में संपन्न कराई गई इसमें प्रधानाचार्य भारत सिंह मलिक ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा किया गया।
न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा युवा खेल कल्याण विभाग के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।
प्रतियोगिता ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद काला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कामेश्वर उनियाल तथा ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राना के निर्देशन में संपन्न हो रही है।
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी द्वितीय सोपान ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
1 Comment
I appreciate the humor in your analysis! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do you think?