रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन एवं हाशमी पी जी कॉलेज अमरोहा के संयुक्त तत्वाधान में रघुराज पीपल मैन रिसर्च समिति द्वारा आयोजित द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं शोध-पत्र वाचन का आयोजन दिनांक : 19 और 20 अप्रैल 2024 को होगा जिसकी तैयारिया जोर शोर से चल रही है द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय “पर्यावरणीय मुद्दे और उसका सतत विकास” पर आधारित है रघुराज पीपल मैन रिसर्च समिति की अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण से संबंधित विद्वानों एवं शोध छात्र छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक होगा। जिसमें पर्यावरण से संबंधित सभी समस्याओं और संकटों के समाधान और उनके निवारण करने की क्षमता है, पर्यावरण सतत विकास को एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में समझाता है जो भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ी को प्रदान करती है। पिछले कुछ वर्षों में सतत विकास ने एक बड़े आंदोलन के रूप में गति पकड़ी है। अब हम इसे जीवन स्तर में सुधार, गरीबी उन्मूलन, पोषण संबंधी सुधार, सामाजिक और सांस्कृतिक अस्थिरता और संसाधनों की कमी को कम करने से जोड़ते हैं। इन्ही जरूरतों ,समस्यायों एवं मुद्दों को ध्यान में रखते हुये “पर्यावरणीय मुद्दे और उसका सतत विकास” विषय पर जागरूकता हेतु संगोष्ठी करने की आवश्यकता पड़ी है इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुमंत मिश्रा कुवैत,विशिष्ट वक्ता विश्व अंब वेजेंटी मक्का अचम्बित दक्षिण अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय महिला समाचार द डेली ग्लोबल नेशन के वैश्विक निदेशकतथा विशिष्ठ वक्ता के रूप में पद्मश्री श्री उमा शंकर पांडेय जी सामाजिक कार्यकर्ता बाँदा उत्तर प्रदेश एवं सौहार्द सिरोमणि धाराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय जी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट वक्ता, विशिष्ट वक्ता डॉ. पी. के. राजपूत जी अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्व वाईस प्रेसिडेंट कडीला फरमासुटिकल अहमदाबाद गुजरात, डॉ. सुनीता गोदरा जी 1992 एशिन मैराथन चैंपियन दिल्ली, प्रोफ डॉ हीरालाल चित्रकार राजस्थान शिरकत करेगे ! इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी विद्वान प्राध्यापको ने जुड़ने हेतु अपनी अनुमति प्रदान करदी है! इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अभी तक देश विदेश से विभिन्न विद्वानों ने करीब 30 से भी अधिक अपने शोध पत्र बाचन की अनुमति प्रदान कर दी है! जिनमे से देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक विजय सिंह माली, डॉ ग्यासउद्दीन हाशमी जी एडवोकेट अमरोहा, एवं डॉ बिनीश बिलाल हाशमी दिल्ली,डॉ विभा पांडे, वेणु श्रीराम तायडे, डॉ. काला. ए, सृष्टि माहेश्वरी, वर्षा जैन , डॉ. विपिन गुप्ता, प्रियंका यादव, डॉ. अनुपमा, प्रीति कुमारी, श्रीमती चारु जैन, डॉ. दीपक त्रिपाठी, दिलारा रिज़वी, कुमारी श्वेता, डॉ. महेवश हसन,ऋषिका वर्मा, पूनम दीक्षित ने अपने शोधपत्र प्रेषित करने हेतु अपनी अनुमति प्रदान करदी इसी मौके पर रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थाक & सीईओ डॉ रघुराज जी ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए अपनी अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जो सम्मानित सदस्य इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना सहयोग प्रदान करेंगे उन सभी को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के अंतर्गत पर्यावरण रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा!
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद
1 Comment
I loved the wit in this piece! For additional info, click here: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!