दार्जीलिंग रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन की नवनियुक्त रिसर्च समिति दार्जीलिंग की अध्यक्षा डॉ. सविता मिश्रा ने द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कहा कि 10 और 11 सितम्बर 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में 10,11 सितम्बर को हमारे साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा सम्मानित पद्मश्री विभूषित आदरणीय उमा शंकर पांडे जी बाँदा उत्तर प्रदेश सम्मलित होकर हमारे संगोष्ठी में चार चांद लगाएंगे हमारी यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी पूरे भारत और विश्व में नई शिक्षा नीति सें का प्रभाव शैक्षिक नवाचार के माध्यम से छात्र रोजगार को बढ़ाता है संस्था इस मुहिम को चलाने का प्रयास कर रही है जिसमें देश और विदेश से एक बुद्धिजीवी वर्ग जिसे हम मानते हैं वह सभी विद्वान अपने रिसर्च के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे इस द्वि दिवसीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पद्मश्री आदरणीय उमाशंकर पांडे जी के साथ-साथ हमारे विद्वानों में से प्रो डॉ पी के राजपूत जी अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल कोच काडीला के पूर्व प्रेसिडेंट अहमदाबाद के रूप में भारत में लागू नई शिक्षा नीति एवं युवाओं के रोजगार पर अपने विचार रखेंगे साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य वक्ता डॉ. सुमंत मिश्रा जी कुवैत सें वैश्विक शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त करेंगे वही साऊथ अफ्रीका सें वेजिन्टि मक्का जी वक्ता के रूप में उपस्थित होंगी साथ ही वक्ता के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका सें रितिका शाह योगा कोच मेंटोर भी अपने विचार व्यक्त करेंगी, साथ पर्यावरण प्रेमी डॉ गयास उद्दीन हाशमी जी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट भी सिरकत करेंगे और सेमिनार में पर्यावरण में शिक्षा का महत्व बताएंगे स्पेशल गेस्ट के रूप में पर्यावरण प्रेमी उपजिलाधिकारी श्री मांगेराम चौहान जी बिजनौर उत्तर प्रदेश नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त करेंगे साथ ही दिल्ली के जाने माने कैंसर स्पेशलिस्ट पुलिस विभाग में ACP के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया जी सिरकत करेंगे साथ डॉ. गोविन्द नारायण त्रिपाठी पर्यावरणविद के साथ भारत के अनेक शिक्षक विद्वान अंजलि यादव, डॉ सुनील कुमार ममता सिंह, विजय सिंह माली, निधि चंद्रा जी यू नारासिम्हा मूर्ति डॉ. अंजना, डॉ. चंद्र शेखर शर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय, डॉ टॉमिना एन एस,डॉ कला अपु रॉय, डॉ सुमन बालियान रिया पाहुजा, महेद्र सिंह राणा,शशि यादव,सपना गुप्ता, अक्षय कुमार झा अनामिका यादव डॉ. प्रमोद नाग डॉ. अरबिडा घरुई डॉ सारी अजय शंकर पाण्डेय कविता, संदीप तळेकर, साक्षी अग्रवाल, डॉ अनुराधा सिंह, दीपक कुमार दास, सीखा कुमारी,डॉ पल्लबी कलिता, हरिदास विश्वास, अर्चना त्रिपाठी जी अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में पेपर वाचन करेंगे और नई शिक्षा नीति युवाओं के रोजगार पर चर्चा कर सेमिनार को सफल बनाने का कार्य करेंगे इस मौके पर रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक & सीईओ पीपल मैन डॉ रघुराज जी ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में बताते हुए कहा कि इस सेमिनार के माध्यम सें नई शिक्षा नीति के प्रभाव एवं शैक्षिक नवाचार के माध्यम से छात्र रोजगार को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा और भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा केवल रोजगार तक सिमित ना होकर युवा शिक्षा ग्रहण कर रोजगार के साथ राष्ट्र निर्माण समाज में खुशहाली लाने का भी काम करें जिससे प्रत्येक नागरिक का जीवन सतत विकास कर खुशहाल जीवन जीने की राह पर आकर्षित रहें।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद