ढंडेरा। रुड़की, हरिद्वार। श्री योगेश्वर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रथम जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की के बैनर तले प्रारंभ हुई।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड विजय सारस्वत थे जिन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों के मध्य अपने विचार में कहा कि खेलों से युवाओं में सकारात्मक पक्ष मजबूत होता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक पदक विजेता नीरज गोयल तथा एशियाई ताइक्वांडो चैंपियन राजेंद्र गुप्ता ने उपस्थित होकर खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र पुंडीर तथा प्रधानाचार्य मनीषापुंडीर ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया।इस प्रतियोगिता के आयोजक एनआईएस कोच विपिन राजपूत ने बताया कि इसमें हिमगिरी स्कूल, श्री योगेश्वर पब्लिक स्कूल, ए पी एस नंबर वन , स्काई वर्ल्ड, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डूनपब्लिक स्कूल, आरती पब्लिक स्कूल, कैंट बोर्ड स्कूल, आरके मेमोरियल ओम स्कूल ने भाग लिया।प्रतियोगिता के पहले दिन आरती पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स अकैडमी, आरके पब्लिक स्कूल
के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कियायहप्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अंशुल, आशीष तथा उदय ने निभाई।प्रतियोगिता मे उद्घोषककी भूमिका तेजस्वी मलिक तथा किरण ने निभाई।प्रतियोगिता के प्रथम दिन विकास तोमर, कुशाल जीत तोमर , शेखर पुंडीर, अजय त्यागी, आदेश कुमार, परविंदर राठी आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
। खेलों से युवाओं में सकारात्मक क्षमता का विकास होता है,विशाल सारस्वत।।
विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक पदक विजेता नीरज गोयल तथा एशियाई ताइक्वांडो चैंपियन राजेंद्र गुप्ता ने उपस्थित होकर खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
1 Comment
Insightful read! I found your perspective very engaging. For more detailed information, visit: READ MORE. Eager to see what others have to say!