आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा (हरिद्वार) मे प्री थल सेना कैंप-द्वितीय में साइबर पुलिस स्टेशन, देहरादून के आये सब इंस्पेक्टर कुलदीप टम्टा व साइबर एक्सपर्ट नितिन रमोला ने साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड विषय पर एनसीसी कैडेट्स को विस्तारपूर्व जानकारी उपलब्ध कराई । साइबर एक्सपर्ट नितिन रमोला जी और सब इंस्पेक्टर कुलदीप टम्टा जी ने एनसीसी कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत एथिकल हैकर्स की एक बड़ी टीम होती है, जो आपका डेटा चोरी होने, डेटा डिलीट होने या आपके किसी भी डिवाइस को नुकसान होने से बचाते हैं, इसे इनफार्मेशन सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी के नाम से भी जाना जाता है । साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाने की तकनीक भी कहा जाता है । ये साइबर हमले आमतौर पर संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने, बदलने या नष्ट करने के उद्देश्य से होते हैं; रैंसमवेयर के माध्यम से उपयोगकर्ताओं से पैसे ऐंठना; या सामान्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं को बाधित किया जाता है । साइबर अपराधों से बचने के लिए
डबल सिक्योरिटी पासवर्ड का प्रयोग करें, एक मजबूत पासवर्ड बनाएं, अपने कंप्यूटर को सुरक्षित और अपडेट रखें, अनजान ईमेल लिंक पर क्लिक करने से बचें, सुरक्षित लोकेशन से ही अपने अकाउंट को एक्सैस करे, जब आपका कार्य हो जाए तो हमेशा लॉग आउट करें, अकाउंट नोटिफ़िकेशन को सेट करे व अनजान लोगों के साथ फ़ोन पर लूटरी जीतने, इनाम निकलने आदि मैसेज पर अपना पिन, ओटीपी इत्यादि कभी साझा न करे ।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, चीफ ऑफिसर राजेश कुमार आर्य, सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस चौधरी, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सीटीओ सुशील कुमार, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, रामकुमार, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
1 Comment
Great write-up! The points discussed are highly relevant. For those wanting to explore more, this link is helpful: FIND OUT MORE. What are your thoughts?