इसमें मुख्य अतिथि एयर मार्शल नार्मदेश्वर तिवारी दक्षिण पश्चिम हवाई मुख्यालय उपस्थित रहे। वक्तव्य के लिए लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन सभ्य एन डी एम एऔरएयर मार्शल अनिल चोपड़ाडायरेक्टर जनरल कैप्सने क्रमश जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा पर औरचीन की समुद्री ताकत से निपटने की लिए भारत द्वारा अपने साथी देशों से मिल कर डायमंड नेकलेस व्यूह की रचने की गई उस पर प्रकाश डाला और सभागार में उपस्थित सभी को इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ। एनसीसी और रक्षा विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने प्रश्न भी पूछे जिनका विस्तार से दौनों ही वक्ताओं ने बहुत ही संतोषकारक जवाब दिया।वेटरन सुनिल कुमार मेहता सभ्य एयर फोर्स एसोसिएशनइस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
1 Comment
Great article! The depth of analysis is impressive. For those wanting more information, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!