84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर – द्वितीय का आयोजन चौ0 भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा में किया गया । कैंप में प्रतिभाग करने हेतु बटालियन के 348 कैडेट्स व प्री थल सेना शिविर में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड राज्य से 90 चयनित कैडेट्स पहुंचे हैं ।
शिविर का शुभारंभ आज कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा किया गया, कैंप में उपस्थित सभी 438 एनसीसी कैडेटस को प्रोत्साहित करते हुए कमांडेंट महोदय ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, शिविर में आयोजित गतिविधियों को कैडेट के व्यक्तित्व में अत्यंत प्रभावी होना बताया गया । कमांडेंट द्वारा बताया गया कि कैडेट्स को इस कैंप में ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीऑफअस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी व इसके उपरांत उत्तराखंड राज्य के चयनित दल द्वारा थल सेना कैम्प, नई दिल्ली द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । इस कैम्प में कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक रूप से जांचा परखा जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह (शिक्षाविद) एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से आए हुए कैडेट्स का स्वागत किया गया, व आगामी दिनों में उन्हें कठिन ट्रेनिंग हेतु तैयार रहने के लिए बताया गया । इस अवसर पर कैम्प के सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, चीफ ऑफिसर राजेश आर्य, सेकंड ऑफिसर (डॉ) पारस चौधरी, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सीटीओ सुशील कुमार, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, रामकुमार, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
1 Comment
This article had me hooked! For those curious, here’s more: DISCOVER MORE. What are your thoughts?