रुड़की। हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के सभागार में समग्र शिक्षा के सौजन्य से सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत विद्यालयप्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण संपन्न हुई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यालय में प्रबंध समिति के सदस्यों की दायित्वों के बारे में गहन रूप से उपस्थित शिक्षकों तथा सी आर सी को गहन जानकारी दी गई यह जानकारी डायट प्रवक्ता ट्रेनर जान आलम के द्वारा दी गई। जिला समन्वयक हरिद्वार सामुदायिक सहभागिता अविनाश चंद्र गौड़ ने इस अवसर पर जिला स्तर पर हो रही सामुदायिक सहभागिता के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किया उन्होंने कहा सामुदायिक सहभागिता के द्वारा विद्यालय के प्रबंधन में अभूतपूर्वसुधार देखने को मिला है।इस अवसर पर गोरखपाल, ललित कुमार, हरपाल, मोहम्मद वसीम, विवेक राठी, जय कुमार कश्यप, मोहम्मद वसीम, विकास सैनी, अनीता नेगी, देवेंद्र पवार, पंकज कुमार, नित्यानंद जुयाल, सुभाष चंद्र, मनिंदर कौर, मोहनलाल, आलोक द्विवेदी तथा नरेश राजा आदि उपस्थित रहे।