(सामाजिक कार्यकर्ता – कर्णावती)
मोदी जी आज तेलंगाना में एक चुनावी सभा में आपने देश के दो बड़े उद्योगपति श्री अदानी और श्री अंबानी के बारे में जो बताया उससे एक गुजराती होने के कारण मेरी भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि आपने जो दो उद्योगपति ओके बारे में बातें बताई वह दोनों उद्योगपति गुजराती हें और आपके बयान से गुजरात और गुजरातियों का अपमान हुआ है आपके बयान के सिलसिले में आपसे बड़ी विनम्रता और पूरे आदर के साथ कुछ सवाल पूछ्ना चाहता हु …..(१) गुजरात के दोनों उद्योगपति ओके पास कितना काला धन है? (२) गुजरात के दोनों उद्योगपति ओके पास कितना चोरी का माल है? (३) गुजरात के दोनों उद्योगपति ओने कितने टेम्पो भर कर कोंग्रेस को रुपए पहोंचाए है? (४) गुजरात के दोनों उद्योगपति ओने कितने रुपए कोंग्रेस को दिये है? (५) गुजरात के दोनों उद्योगपति ओने कितने में कोंग्रेस के साथ सौदा किया है?
मोदी साहब आप देश के प्रधानमंत्री है आपने चुनावी सभा में जो बातें बताई हैं उसके बारे में आपके पास पुख्ता जानकारी और सबूत भी होंगें तो मैं यह जानना चाहता हु कि आपने इस के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर दोनों उद्योगपति ओने टेम्पो भर भर के चोरी का माल और रुपए कोंग्रेस को दिये है तो फिर ED, CBI और सरकार क्या कर रही है? और अगर दोनों उद्योगपति ओके पास कोई काला धन नहीं है या तो उन्होंने कोंग्रेस को टेम्पो भर भर कर चोरी का माल और रुपए नहीं दिए तो आप यह बताइए कि आप के बयान को में गुजराती उद्योगपति और गुजरात का अपमान क्यों न मानूं?..जय गुजरात
1 Comment
This article had me hooked! For further reading, check out: DISCOVER MORE. What are your thoughts?