रुड़की। हरिद्वार। रामनगर मूलराज इंटर कॉलेज रुड़की के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए थी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी ने किया उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में उपस्थित प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा की खेलने से युवाओं में सामंजस्य की भावना उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक मनजीत राणा ने उपस्थित खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।
खेल के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अमरपाल सिंह, सुबोध नेन, प्रीती ऋतुडी, आर एल बडोनी, नवनीत राठी आदि खेल शिक्षकों तथा खेल प्रेमियों का योगदान रहा।
अंत में अंत में प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
1 Comment
This was such an interesting read! I chuckled a few times. For more laughs and insights, visit: DISCOVER HERE. Anyone else have thoughts on this?